नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। भेल्दी अमनौर मुख्य पथ के बीच धरहरा मठिया गांव के पास एक अनियंत्रित एम्बुलेंस पेड़ से जा टकराया। घटना रविवार के अहले सुबह की है। एम्बुलेंस में सवार शिशु मरीज समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिनका उपचार स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में होने के बाद डॉ ने छपरा रेफर कर दिया।घायलों में एम्बुलेंस चालक फिरोज आलम, अस्पताल के ईएमटी नितेश तिवारी, मदारपुर गांव के 60 वर्षीय राम्भू कुँअर, नवजात शिशु रौशनी कुमारी बताई जाती है। घटना के सम्बंध में पीड़ित चालक फिरोज आलम ने बताया कि मदारपुर गांव में सीतराम के एक नवजात शिशु के बीमार होने से परिजनों ने 102 नंबर पर फोन किया, जिसकी सूचना मिलते ही एम्बुलेंस लेकर मरीज को अस्पताल ला रहा था। धरहरा मठिया के पास विपरीत दिशा से दो ट्रक ओभर टेक करते हुए तेज गति में आ रहे थे। ट्रक से बचाव करने के दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया, चालक ने बताया कि अचानक घुमाव नही करते तो ट्रक सामने से ठोकर मारकर फरार हो जाता, जिससे एक बड़ी घटना हो सकती थी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा