राष्ट्रनायक न्यूज।
मकेर (सारण)। थाना क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र पर स्थानीय लोगो ने बच्चे की मौत के बाद जमकर हंगामा करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तालाबंदी कर दिया। लोगो का आरोप था की बच्चे को स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा टिका दिए जाने के बाद स्वास्थ्य बिगड़ती गई और मौत हो गया। मामला मकेर थाना के चंदीला गांव का बताया जा रहा है। मृत बालक चंदीला निवासी विकाश शर्मा का 18 महीना का पुत्र बताया जा रहा है। परिजनों ने मौत का कारण गलत इंजेक्शन देना बात रहे है। मौत के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों और स्वस्थ्यकर्मी के बीच मारपीट की भी बात कही जा रही है।आक्रोशित लोगों ने पीएचसी के मुख्य गेट पर तालाबन्दी कर दिया। बढ़ते विवाद को देख स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुच मामले को शांत कराने में जुटी है।
शनिवार की दोपहर में बच्चे को एक साथ तीन टीका दिया था, तबीयत बिगड़ने के बाद हुई मौत
मौत के बारे में जानकरी देते हुए परिजनों ने बताया कि शनिवार की दोपहर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एएनएम द्वार चंदवा गांव में कैम्प लगाकर टिका दिया जा रहा था। इसमें विकाश शर्मा के 18 महीने के पुत्र को भी टीका दिया गया। एएनएम द्वारा एक साथ तीन टीका दिए जाने के बाद लड़के की तबीयत बिगड़ने लगी। इसके उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मकेर लाया गया। जहां से चिकित्सक द्वारा हल्के में लेकर ठीक हो जाने की बात कह गया घर ले जाने के बाद बालक की और तबियत बिगड़ गई। इसके बाद देर रात 3 बजे के आसपास मौत हो गई। सुबह में परिजन स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो स्वस्थ्यकर्मीयो द्वारा दुर्व्यवहार कर भगाए जाने लगा। जिसके बाद आक्रोशित लोग पीएचसी में हंगामा करते हुए मारपीट और तोड़फोड़ करने लगे। परिजनों का मांग है कि गलत सुई दिए जाने के बाद मौत होने से सम्बंधित सभी लोगो पर अभिलंब कार्यवाई हो। आपको बताते चले की मृत युवक अपने माता- पिता का पहला पुत्र था। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। फिलहाल जिला से वरीय अधिकारी के आने का इंतजार हो रहा है जिसके बाद जांच कर कार्यवाई होगा।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन