राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। शनिवार की रात गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के गौरा गांव के समीप सड़क दुर्घटना में मृत तुर्की गांव निवासी राजकुमार राय के पुत्र दीपक का शव आते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजनों के करुण चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया था। मालूम हो कि गौरा गांव के समीप एसएच 90 पर एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया गया था जिसमें तुर्की निवासी राजकुमार राय के पुत्र दीपक कुमार के अलावे एक अन्य युवक की मौत हो गई थी जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दीपक एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गोपालगंज जिले के सोनवलिया गया था। वहां से वह अपने दोस्तों के साथ बाइक से महम्मदपुर जा रहा था कि एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ जाने से दीपक की मौत हो गयी।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन