मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। शशि शेखर शिव कुमारी चैरिटेवल हेल्थ सेंटर दिघवारा द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें 50से भी ज्यादा मरीजों का इलाज किया गया।इस शिविर में पटना के प्रसिद्द चिकित्सक dr मेजर जितेंद्र सिंह (ENT) एवं dr हर्ष वर्धन के द्वारा मरीजों का इलाज किया गया। इस शिविर में मरीजों को इलाज के साथ जरूरत के अनुसार जांच के साथ दवाई का भी निःशुल्क वितरण किया गया। चैरीटेबल हेल्थ सेंटर के संस्थापक ओमांशु शेखर ने बताया कि गरीब असहाय जरूरत मंद लोगो के इलाज हेतु हमारा प्रयास वार वार चिकित्सा शिविर पूरे क्षेत्र के लोगों के लिए लगातार चले इसके लिए मैं हमेशा कार्यक्रम चलाने हेतु दृढ़ संकल्पित हूं। इसके पहले भी मेरे द्वारा कई दफा इस तरह का चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें हजारों जरूरतमंदों का इलाज, जांच के साथ निशुल्क दवा वितरण भी किया गया एवं उन मरीजों का पुनः शिविर में चिकित्सकों द्वारा जांच भी किया गया, बहुत से मरीज पूर्ण स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किए हैं एवं मेरा हमेशा लगातार प्रयास चलता रहेगा की छोटी मोटी बीमारियों के इलाज हेतु पूरे क्षेत्र के वासियों को छपरा और पटना जाने की जरूरत नहीं पड़े, इसके लिए मुझसे जितना भी बार संभव हो सके हमारा प्रयास रहेगा कि बार-बार निशुल्क चिकित्सा शिविर लगता रहे और जरूरतमंद लोगों को उसका लाभ मिलता रहे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी