पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दूरगौली पंचायत के बंसोही गांव में प्राचीन सरोवर को आजादी के अमृत महोत्सव के द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत अभियान चलाकर प्राचीन पोखरा का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण का शिलान्यास सोमवार को किया गया। मौके पर पंचायत प्रतीनिधि और ग्रामीण एवम मनरेगा के मजदूरों मौजूद रहे। कार्यक्रम में आचार्य चुनमुन बाबा ने वैदिक मंत्रोच्चारण से शिलान्यास कराया। मनरेगा पदाधिकारी प्रमोद कुमार राय ने बताया कि मशरक प्रखंड क्षेत्र में 4 पोखरा का जीर्णोद्धार सौन्दयीकरण कर बृक्षारोपन कार्य कराया जाएगा जिसका शिलान्यास किया गया। मौके पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि पोखरें का जीर्णोद्धार कराकर कर सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया साथ ही कार्य तेजी से जल्द कराकर पूर्ण कराया जाएगा। मौके पर प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश उर्फ मंटू, बीडीसी प्रतीनिधि शशिभूषण सिंह,अरना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि और शिक्षक नेता संतोष सिंह,उप मुखिया प्रतीनिधि पंकज कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में मनरेगा मजदूर महिला पुरुष कार्यक्रम में शामिल हुए।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी