पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दूरगौली पंचायत के बंसोही गांव में प्राचीन सरोवर को आजादी के अमृत महोत्सव के द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत अभियान चलाकर प्राचीन पोखरा का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण का शिलान्यास सोमवार को किया गया। मौके पर पंचायत प्रतीनिधि और ग्रामीण एवम मनरेगा के मजदूरों मौजूद रहे। कार्यक्रम में आचार्य चुनमुन बाबा ने वैदिक मंत्रोच्चारण से शिलान्यास कराया। मनरेगा पदाधिकारी प्रमोद कुमार राय ने बताया कि मशरक प्रखंड क्षेत्र में 4 पोखरा का जीर्णोद्धार सौन्दयीकरण कर बृक्षारोपन कार्य कराया जाएगा जिसका शिलान्यास किया गया। मौके पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि पोखरें का जीर्णोद्धार कराकर कर सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया साथ ही कार्य तेजी से जल्द कराकर पूर्ण कराया जाएगा। मौके पर प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश उर्फ मंटू, बीडीसी प्रतीनिधि शशिभूषण सिंह,अरना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि और शिक्षक नेता संतोष सिंह,उप मुखिया प्रतीनिधि पंकज कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में मनरेगा मजदूर महिला पुरुष कार्यक्रम में शामिल हुए।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन