राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। ससुरालवालों द्वारा पुत्री को प्रताड़ित करने के मामले में पीड़ित माँ ने सहाजितपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामला थाना क्षेत्र के श्रीपुर का है। दर्ज प्राथमिकी में बनियापुर थाना क्षेत्र के सरेया निवासी सखिला खातून ने बताया है कि मैं अपनी पुत्री नजमा खातून की शादी श्रीपुर निवासी अलियाकत हुसैन के साथ कि थी। शादी के कुछ दिन बाद से अलियाकत द्वारा मेरी पुत्री के साथ मारपीट, गाली- गलौज, खाना पीना बंद कर देने सहित तरह- तरह से प्रताड़ित किया जाने लगा। इस बीच मेरे पुत्री को घर से भी भगा दिया। बिगत आठ- दस दिनों से मेरी पुत्री का कही अता- पता नहीं चल रहा है। हमलोगों के द्वारा रिश्तेदारी एवं संबंधी में भी खोजबीन की गई। मगर कुछ पता नही चल रहा है।जबकि इस संबंध में पुत्री के ससुरालवालों से पुछताक्ष की गई तो उनलोगों ने कहा कि आपकी पुत्री है, आपलोग ढुंढ़ीए। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा