राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। ससुरालवालों द्वारा पुत्री को प्रताड़ित करने के मामले में पीड़ित माँ ने सहाजितपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामला थाना क्षेत्र के श्रीपुर का है। दर्ज प्राथमिकी में बनियापुर थाना क्षेत्र के सरेया निवासी सखिला खातून ने बताया है कि मैं अपनी पुत्री नजमा खातून की शादी श्रीपुर निवासी अलियाकत हुसैन के साथ कि थी। शादी के कुछ दिन बाद से अलियाकत द्वारा मेरी पुत्री के साथ मारपीट, गाली- गलौज, खाना पीना बंद कर देने सहित तरह- तरह से प्रताड़ित किया जाने लगा। इस बीच मेरे पुत्री को घर से भी भगा दिया। बिगत आठ- दस दिनों से मेरी पुत्री का कही अता- पता नहीं चल रहा है। हमलोगों के द्वारा रिश्तेदारी एवं संबंधी में भी खोजबीन की गई। मगर कुछ पता नही चल रहा है।जबकि इस संबंध में पुत्री के ससुरालवालों से पुछताक्ष की गई तो उनलोगों ने कहा कि आपकी पुत्री है, आपलोग ढुंढ़ीए। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी