संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आकर गम्भीर रूप से जख्मी हुए कन्हौली मनोहर निवासी राजेश चौधरी की मौत इलाज के दौरान हो गयी। इनका इलाज पीएमसीएच पटना में चल रहा था। घटना में जख़्मी पत्नी व बच्चे की इलाज अभी चल रही है। 36 वर्षीय राजेश की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में मातम पसर गया। घरवालों का रो-रो कर बुड़ा हाल बना है। जानकारी हो कि रविवार को मृतक अपनी पत्नी व एक बच्चा के साथ बाइक से अपने ससुराल दरियापुर थाना क्षेत्र के बेला महम्मदपुर जा रहा था। उसे सपरिवार शादी संबंधी कार्यक्रम में शामिल होना था। तभी चेतन छपरा नगरा सड़क मार्ग पर घर से कुछ ही दूरी पर स्थित जलालपुर थाना क्षेत्र के बंगरा गांव के समीप तीनो विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गए। घटना में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी थी। वहीं राजेश चौधरी उनकी पत्नी 32 वर्षीय बबीता देवी और 10 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार भी गम्भीर रूप से जख्मी हो गए थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा