संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बनियापुर प्रखंड के सहाजितपुर उप डाकघर में तत्कालीन उप डाकपाल एवं अभिकर्ता की मिली भगत से इक्कीस लाख से अधिक रुपये के गबन का मामला सामने आया है। जिस मामले में उतरी अनुमंडल छपरा के डाक निरीक्षक चंद्रभूषण प्रसाद द्वारा सहाजितपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा कारवाई की मांग की गई है। दर्ज प्राथमिकी में डाक निरीक्षक ने बताया है कि कोपा थाना क्षेत्र के टड़वा पोझिया निवासी विनय कुमार वर्ष 2014 से सितंबर 2018 तक सहाजितपुर उप डाकघर में उप डाकपाल के पद पर कार्यरत रहे। इनके द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान संचय पोस्ट मैडुल में जमा बैक डेट में विभिन्न एस. बी खातों में 2177697 (इक्कीश लाख सतहत्तर हजार छह सौ सन्तानवे) रुपये जमा किया गया और इन रुपयों को सरकारी हिसाब में नही लिया गया।साथ ही इनके द्वारा जमा रुपयों को अपने कार्यकाल के दौरान निकाल लिया गया।
कैसे हुआ मामले का खुलासा।
दर्ज प्राथमिकी में डाक निरीक्षक ने इस बात का उल्लेख किया है, कि मामले का खुलासा तब हुआ। जब सहाजितपुर उप डाकघर को नवंबर 2021 में सीबीएस से जोड़ा गया। सीबीएस से जुड़ने के बाद इस सरकारी राशि के गबन का मामला उजागर हुआ।जिसके बाद कर्मियों में हड़कंप मच गया। हालांकि इस गबन के मामले में तत्कालीन उप डाकपाल विनय कुमार के अलावे हाफिजपुर निवासी व उप डाकघर अभिकर्ता ओमप्रकाश शर्मा की भी संलिप्तता पाई गई है। जिसको लेकर दोनों को आरोपित करते हुए नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
अभी और भी खुलासे होने की संभावना।
डाक निरीक्षक ने बताया है कि वर्तमान में प्रमंडलीय कार्यालय सारण में जिला स्तर पर जांच चल रही है।तथा तत्कालीन उप डाकपाल द्वारा उप डाकघर में किये गए कार्यो का सत्यापन चल रहा है। भविष्य में गबन के मामले में और भी रकम आने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता है। बहरहाल दर्ज प्राथमिकी के आलोक में पुलिस स्थानीय स्तर पर मामले की अनुसंधान में जुटी हुई है।
उपडाकघर की कार्यशैली पर खाताधारक चिंतित
केंद्र सरकार द्वारा संचालित डाकघर ग्रामीण क्षेत्रों में काफी लोकप्रिय है। ग्रामीण इलाकों में लोग छोटी- बड़ी बचत के लिये डाकघर को सबसे सुरक्षित और उपयुक्त मानते है। मगर हाल के दिनों में जिला मुख्यालय समेत किसी न किसी प्रखंड से आये दिन डाकघरों में इस तरह की गबन का मामला उजागर होता रहा है। जिसको लेकर खाताधारक अपनी जमा पूंजी को लेकर चिंतित दिख रहे है। ऐसे में कही न कही डाक कर्मियों की कारगुजारियों से डाक विभाग के साख पर बट्टा लग रहा है।
फ़ोटो(सहाजितपुर उप डाकघर)।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा