राष्ट्रनायक न्यूज।
सोनपुर (सारण)। सोनपुर मुख्यालय स्थित गरीब रक्षक कार्यालय पर सोमवार को गरीब रक्षक आर्मी कार्यालय पर बीपीएससी की तैयारी कर रहे बच्चो से मिलने पहुंचे सीआईएसएफ डेप्युटी कमांडेंट राकेश निखज को कार्यक्रम के दौरान देश सेवा के साथ साथ समाज में बेहतर कार्य हेतु गरीब रक्षक आर्मी प्रमुख प्रभात रंजन ने क्रिस्टोग्राफर के प्रसिद्ध पुस्तक महाभारत का राज एवम अंगवस्त्र से सम्मानित किया। इस दौरान संगठन प्रमुख प्रभात रंजन ने कहा की भारत में तेजी से आर्थिक और राजनीतिक बदलाव हो रहे हैं। जब आर्थिक और राजनीतिक बदलाव होते हैं तो उसका सीधा असर समाज पर पड़ता है और ऐसे में सामाजिक संरचनाएं टूटती हैं। संरचनाओं के टूटने का असर लोगों की मानसिकता पर गहरा पड़ता है। तय है इससे हर उम्र और हर तबके के लोगों पर प्रभाव पड़ता है। लेकिन क्या जो सामाजिक बदलाव हो रहा, वो सही है? जिन हालात में हम रह रहे हैं क्या उससे हम संतुष्ट हैं? क्या समाज के हर तबके तक वो सारी चीज़े पहुंच रही हैं जिसकी उन्हें उम्मीद है? इन सारे सवालों से जूझना ज़रूरी है और गंभीरता से सोचना ज़रूरी है। इस मौके पर अर्चना सिंह, सिमरन भारद्वाज, करीना कुमारी, ट्विंकल सिंह, प्रियव्रत सिंह उर्फ मैक्स , हर्ष सिंह, ऋतिक भारद्वाज, हर्ष राजपूत , वीरभद्र सिंह, कुणाल सिंह, गौरव सिंह , यशवंत कुमार समेत कई संगठन के लोग मौजूद रहे।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम