- कार्यक्रम में जन प्रतिनिधियों से लेकर अधिकारी एवं साहित्यकार हुए शामिल।
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखण्ड क्षेत्र के चरीहारा के अमृतायन में आयोजित हीरालाल अमृतपुत्र का जन्मोत्सव के साथ पुस्तक विमोचन, एवम कोरोना वेरियर्स प्रतिभा सम्मान समारोह पूर्वक मना। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन हीरालाल अमृतपुत्र, पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह, प्रो डा के के द्विवेदी, अधिवक्ता ऋतुराज सिंह, डा जौहर सफियाबादी, अधिवक्ता हरिनारायण सिंह, मुखिया अजीत सिंह, मुखिया इम्तियाज खान, जुगुल किशोर सिंह ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर हीरालाल अमृतपुत्र ने अपने 90 वे अवतरण दिवस पर कहा कि जीवन में साहित्य एवम संयम होना आवश्यक है। अतिथियों ने अमृतपुत्र के साहित्यिक रचनाओं के सफर का विस्तृत वर्णन करते हुए उनके सेवाभाव से युवाओं को सीख लेने की बात कही। मौके पर अमृतपुत्र रचित पुस्तक संस्कृत शब्दो की भोजपुरी यात्रा सहित अन्य पुस्तकों का विमोचन किया गया। समारोह में मंच को सीओ मशरक रविशंकर पांडेय, युवा गायक कुमार सानूू, सत्येंद्र दूरदर्शी एवं संचालक रविन्द्र नाथ सिंह रवि ने अपने गायिकी अनोखे अंदाज से बांधे रखा।
समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों को सम्मानित करते हुए जीवन के यात्रा में समय के साथ चलने का स्मरण दिलाने के लिए दीवाल घड़ी उपहार स्वरूप दिया गया। मौके पर कोरोनाकाल में बेहतर बचाव एवम सामाजिक कार्य करने को लेकर कई लोग सम्मानित किए गए जिसमे थानाध्यक्ष मशरक राजेश कुमार, मुखिया अजीत सिंह, मुखिया इम्तियाज खान, शिक्षक संजय कुमार सिंह, सरपंच विनोद प्रसाद, रंजन सिंह, बीरबल प्रसाद, डा पी के परमार, दुर्गेश गुप्ता शामिल रहे। राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में मशरक एवम सारण को गौरवान्वित करने वाले प्लस टू उच्च विद्यालय मशरक की महिला खिलाड़ी निधि कुमारी, रीना कुमारी, मुस्कान कुमारी, पुष्पा कुमारी एवम मनीषा कुमारी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संयोजन पंकज कुमार सिंह, रोहित कश्यप, धर्मेंद्र कुमार ने किया। देर शाम बिहार के कई जिला एवम यूपी के बलिया से आए चर्चित कवि एवं साहित्यकार कवि सम्मेलन में शामिल हुए।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण