नित्यानंद। राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। बिहार परिवर्तनकारी प्रारम्भिक शिक्षक संघ के प्रखण्ड इकाई द्वारा शिक्षकों की समस्याओं की निराकरण हेतु एक बैठक आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता इस संघ के अनुमंडल अध्यक्ष महेश कुमार राय ने किया गया इस बैठक में शिक्षकों का सेवा संबंधित बकाया विभाग पर वर्षो से लंबित है उसे जल्द से जल्द निराकरण किया जाये वही बीईओ द्वारा औचक निरीक्षण करने जाने के क्रम में शिक्षक असलम अंसारी से बाइक चलाकर साथ ले जाते है जो शिक्षक नियमावली के विरुद्ध है इसके बाद कुछ चिन्हित शिक्षक पदस्थापित विद्यालय में उपस्थिति पंजी अपनी उपस्थिति दर्ज कर शैक्षणिक अवधि में बीआरसी में आकर शिक्षकों को दिग्भ्रमित कर पैसा वसूली में संलग्न है तत्क्षण इस पर विराम लगाया जाये अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन किया जा सकता है साथ ही संगठन के पास कई साक्ष्य उपलब्ध हुआ है प्रखण्ड लेखपाल शिक्षकों को दिग्भ्रमित करते हुए ओडीएल ग्रुप सी से नवप्रशिक्षित शिक्षकों का अंतर् वेतन का भुगतान किया गया है। इस बैठक में भाग लेने वाले शिक्षक नेताओं में सत्येन्द्र कुमार राय, संजीव कुमार, पंकज कुमार सुमन, तथा संजय कुमार राय सहित अन्य शामिल हुए इस आरोप के सम्बंध में बीईओ नीरज चौधरी से पूछे जाने पर बताया कि आरोप लगाना तो आम बात हो गया है जबकि सभी आरोप तथ्यहीन है। वहीं लेखपाल ताकेश्वर चौधरी से पूछे जाने पर बताया कि आरोपी बेबुनियाद है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी