राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। डेरनी में रसोई गैस की कई गाड़ी आती है सभी गाड़ी वाले अपना अपना लोकल गैस दुकानदार के यहां सेंटर बना दिया है। वहां गैस सिलेंडर रख देते है और वापस हो जाते है कोई उपभोक्ता गांव से डेरनी बाजार आकर लोकल रसोई गैस के दुकान से सम्पर्क करते है और निर्धारित रसोई गैस का मूल्य 1090 है जबकि दुकानदार 1140 वसूल करते है यह कहकर की 40 रुपये गैस दुकान पर पहुंचाने की है जबकि होम डिलीवरी के समय 1140 लिया जा सकता है लेकिन उपभोक्ता करें तो क्या करें सभी गैस एजेंसी दबंगों या स्थानीय नेता चलाते है उस परिस्थिति में बिल्ली के गर्दन में घण्टी कौन बांधे वैसे भी गैस की दाम दिनों दिन बढ़ ही रही है।


More Stories
जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ बैठक, सारण में 31 लाख 14 हजार 704 मतदाता
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन