- जिला परिवार नियोजन के साधनों के वितरण एवं तकनीकी उपयोग में रहा अव्वल
राष्ट्रनायक न्यूज।
सहरसा (बिहार)। परिवार नियोजन आज की वह आवश्यकता है जो एक परिवार को प्रगति के पथ पर अग्रसर रखता। प्रगति के पथ पर अग्रसर रहने के लिए परिवार छोटा एवं सीमित रहना जरूरी है। ऐसे में लोगों को परिवार नियोजन संबंधी सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से केन्द्र एवं राज्य की सरकारें लगातार अभियान एवं विभिन्न कार्यक्रमों का अयोजन कर लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करने में लगी है। जिले में परिवार नियोजन के कई आयामों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के राज्य सरकार द्वारा पुरस्कृत किया गया है। बीते बुधवार को राज्य स्वास्थ्य समिति स्थित परिवार कल्याण भवन में परिवार नियोजन कार्यक्रम पर एक दिवसीय कार्यशाला -सह- समीक्षा कार्यक्रम के दौरान जिले को परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत राज्य में सबसे अधिक अंतरा गर्भनिरोधक सुई, गर्भनिरोधक गोलियों एवं फैमिली प्लानिंग एप का सबसे अधिक उपयोग करने के लिए तीन पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
सामुदायिक स्तर पर कार्य कर रहे स्वास्थ्य कर्मी बधाई के पात्र-
जिला सामुदायिक उत्प्रेरक राहुल किशोर ने बताया राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा परिवार नियोजन कार्यक्रम -सह- समीक्षा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जिला स्तर से अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं जिला सामुदायिक उत्प्रेरक एवं प्रमंडलीय स्तर से क्षेत्रीय अपर निदेशक, प्रमंडलीय आशा समन्वयक को आमंत्रित किया गया था। इस दौरान सहरसा जिले को तीन क्षेत्रों में राज्य में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए पुरस्कृत किया गया। जिले में परिवार नियोजन कार्यक्रम को जन-जन तक सामुदायिक स्तर पर पहुंचाने एवं इसके कार्यान्वयन करने में लगे जिला के सभी स्वास्थ्य कर्मी इसके लिए बधाई के पात्र हैं। जिनके सतत् प्रयासों का नतीजा है कि राज्य स्तर पर जिले को एक साथ तीन प्रकार के पुरस्कारों खासकर परिवार नियोजन के क्षेत्र में मिल पाया। उन्होंने बताया जिले में गर्भनिरोधक के अस्थायी साधनों में से एक अंतरा सुई राज्य भर में सबसे अधिक लाभार्थियों को जिले के स्वास्थ्य संस्थानों द्वारा लगाया जाना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। यह उपलब्धि यूंही नहीं हुई है इसके लिए जन जागरूकता की अहम भूमिका रही है। जिले में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता लाने में लगे सभी कार्मी इसके लिए पुनः बधाई के पात्र हैं। परिवार नियोजन का अस्थायी साधन अंतरा सुई गर्भधारण के बीच अंतर रखने का एक सरल तरीका है। वहीं गर्भ निरोधक गोलियों का सेवन भी परिवार नियोजन का सहज उपाय है। इसका सेवन कर गर्भधारण पर नियंत्रण रखा जा सकता है।
तकनीकी तौर भी सहरसा सबसे आगे-
जिला सामुदायिक उत्प्रेरक ने बताया जिले को फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजमेंट इनफॉरमेशन सिस्टम का सबसे अधिक उपयोग करने के लिए भी पुरस्कृत किया गया है। जो यह दर्शाता है कि जिला स्वास्थ्य क्षेत्र में तकनीकी उपयोग में भी राज्य में सबसे अव्वल है। यह परिवार नियोजन कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए तैयार किया गया एप है जो परिवार नियोजन के साधनों के प्रबंधन पर आधारित है। इस प्रकार जिला स्वास्थ्य क्षेत्र में न केवल उपयोग अपितु तकनीकी तौर पर आगे आ चुका है।


More Stories
स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ में महिला फाइलेरिया मरीजों पर विशेष फोकस
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि