संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। मंगलवार को बनियापुर उपडाकघर में पोस्टल असिस्टेंट 40 वर्षीय कन्हैया मांझी की असामयिक निधन पर शोक सभा का आयोजन कर डाक कर्मियों ने दिवंगत कर्मी को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया। उप डाकपाल भगीरथ राय ने बताया कि दिवंगत डाककर्मी बिगत डेढ़ वर्षो से बनियापुर डाकघर में कार्यरत थे। जिनकी ईमानदार छवि और कुशल कार्यशैली से खाताधारकों के साथ-साथ सहकर्मी भी प्रभावित रहते थे। गत सोमवार की अहले सुबह उक्त डाककर्मी की हृदयघात से निधन हो गया था। वे मूलतः लहलादपुर प्रखंड के ससना गांव के निवासी थे। सोमवार को डाकघरों में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर छुट्टी घोषित होने की वजह से शोक सभा का आयोजन नही हो सका था। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालो में उप डाकपाल भागीरथ राय, ग्रामीण डाक सेवक संघ के प्रमंडलीय सचिव संजय सिंह, तारकेश्वर प्रसाद सिंह, मितेन्द्र पांडेय सहित आधा दर्जन से अधिक कर्मी शामिल थे।
फ़ोटो(डाककर्मी के निधन पर शोक व्यक्त करते सहकर्मी)।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि