पंकज कुमार। राष्ट्रनायक न्यूज।
चेहरा कला (वैशाली)। प्रखंड के ताल संग्राम में संजय कुमार महतो के द्वारा मिलचिंग विधि द्वारा बैगन का खेती किया जा रहा है, इसकी जानकारी जीविका कर्मचारी भीआरपी खुशबू कुमारी एवं भीआरपी गौरी शंकर राय ने मैं बढ़िया पदाधिकारी को कुछ दिन पहले विधि से खेती का जानकारी दिया था, खेती का निरीक्षण करने प्रखंड परियोजना प्रबंधक रंजीत कुमार, लाइवलीहुड स्पेशलिस्ट नीरज कुमार, एरिया कोऑर्डिनेटर अतुल कुमार, मास्टर बुक कीपर अवधेश राय ने विधि द्वारा बैगन की खेती का निरीक्षण किया 8 कट्ठा में बैगन का खेती किया हुआ है रंजीत जी ने बताया मीटिंग की पौधों के चारों ओर की मिट्टी की सतह को जैविक सिंथेटिक गीली घास से ढकने की तकनीकी है, ताकि पौधे की बृद्धि और कुशल फसल उत्पादन के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनाई जा सके कम लागत में अधिक पैदावार फसल उपज करना है तो मीलीचिंग विधि से खेती करना चाहिए उक्त बातें जीविका प्रखंड परियोजना प्रबंधक रंजीत कुमार ने कहा, अधिक पैदावार तथा खरपतवार नष्ट करने में मिलचिंग विधि सहायक होता है यह उक्त बातें जीविका बिहार की खुशबू कुमारी और गौरी शंकर राय ने कहा किसान संजय कुमार के अलावा आलोक कुमार पंकज किशोर बिहारी पंचायत समिति सदस्य रवि भूषण कुमार अवनीश कुमार आशीष रंजन आदि लोग उपस्थित थे।


More Stories
खरीफ फसल अभियान कार्यशाला का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ, कृषि विशेषज्ञों ने खेती के आधुनिक तकनीक के बारें में कर्मियों व किसानों को दिया प्रशिक्षण
सैदपुर दिघवारा में खुला खेतीबाड़ी कृषि क्लिनिक
अप्रैल लास्ट में करें शिमला मिर्च की खेती, 65 दिनों में होगी अच्छी आमदनी