संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। सरकार के मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक में बुधवार को प्रखंड के सरेया, सतुआ, सहाजितपुर और सिसई पंचायत में बीडीओ, सीओ एवं जिला के अन्य पदाधिकारियों द्वारा सरकारी योजनाओं की गहनता पूर्वक जांच की गई।जहाँ कई योजनाओं में व्यापक पैमाने पर गड़बाड़ी मिलने की बात बताई जाती है। पदाधिकारियों ने बताया कि शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, मनरेगा, पीडीएस आंगनबाड़ी, नलजल, गलीनली सहित 15 बिंदुओं पर जांच की जा रही है। अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम द्वारा सिसई पंचायत में जांच की गई। जहाँ कपिलदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिसई में समय से पूर्व ही छात्रों की छुट्टी कर वर्ग कक्ष स्थगित करने का मामला प्रकाश में आया। वहीं कई अन्य योजनाओं में भी अनियमितता पाए जाने की बात बताई जा रही है। इधर सतुआ पंचायत में बीडीओ कर्पूरी ठाकुर द्वारा जांच की गई। जहाँ आवास योजना के वैसे लाभुक जिन्होंने राशि का उठाव कर लिया है। मगर अबतक निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया है। उन्हें अबिलम्ब कार्य पूर्ण करने की हिदायत दी गई। अन्यथा वैसे लाभुक पर सर्टिफिकेट केस करने की चेतावनी दी गई। वहीं वार्ड अंतर्गत नल जल योजना का लाभ प्राप्त कर रहे लाभुकों को प्रतिदिन प्रति परिवार अनुरक्षक के पास एक रुपये जमा करने की शुरुआत की गई। ताकि समय पर मेंटेनेंस कार्य पूर्ण हो सके। शुल्क जमा नहीं करने वाले लोगों के कनेक्शन विच्छेद करने की भी बात कही गई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा