अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। प्रखंड के बनकटा स्थित सुरेश्वर महादेव धाम में नवनिर्मित शिव मंदिर के लिए शिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ सह मेला का भव्य उद्घाटन बुधवार की संध्या किया गया। उद्घाटन भूमि दाता सुरेश्वर राय व अन्य ने किया। मौके पर हर हर महादेव के नारों से पूरा सुरेश्वर धाम परिसर गूंज उठा। शिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में गुरुवार 19 मई को सुबह 6:00 बजे से कलश यात्रा का आयोजन किया गया है। हजारों श्रद्धालु शिव भक्त गाजे बाजे के साथ जलभरी करेंगे। 26 मई तक चलने वाले इस महायज्ञ मे झांसी यूपी की साध्वी प्रज्ञा किरण भारती व पूर्व न्यायाधीश राम प्रवेश चौबे प्रतिदिन संध्या 7:00 बजे से 10:00 बजे तक प्रवचन करेंगें उद्घाटन के समय विधायक डा सत्येंद्र यादव, एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव, समाजसेवी बुलबुल मिश्रा, प्राचार्य प्रभुनाथ यादव, केशव यादव, डा० राजेश यादव, प्रिंस यादव, रामबाबू यादव, कामाख्या नारायण यादव, समाजसेवी और भाकपा नेता बच्चा प्रसाद यादव, समाज सेवी वशिष्ट तिवारी, सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थें।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी