पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक- महम्मदपुर एसएच-90 पर मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा काली स्थान के पास गुरुवार की रात अनियंत्रित ट्रक ने पैदल सवार को कुचल डाला जिसमें पैदल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान बंगरा काली स्थान निवासी महंथ राय का 40 वर्षीय पुत्र राजेन्द्र राय के रूप में हुई। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि मृतक सड़क पार कर रहा था कि अनियंत्रित ट्रक ने कुचल डाला जिसमें उसकी मौत हो गई। दुर्घटना में मौत होने की खबर सुनकर आक्रोशित ग्रामीणों ने एस एच-90 मशरक महम्मदपुर को जाम कर दिया और बीच सड़क पर टायर जलाकर आगजनी कर आक्रोश जाहिर किया गया। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया और आक्रोशित लोगों को स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह,उप मुखिया शिव कुमार राय की मौजूदगी में समझा बुझाकर आवागमन चालू कराया। मृतक बेहद ही गरीब परिवार से हैं और मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण चलाता है। मृतक शादीशुदा हैं और तीन लड़की व एक लड़का हैं। मृतक की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा