पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक- महम्मदपुर एसएच-90 पर मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा काली स्थान के पास गुरुवार की रात अनियंत्रित ट्रक ने पैदल सवार को कुचल डाला जिसमें पैदल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान बंगरा काली स्थान निवासी महंथ राय का 40 वर्षीय पुत्र राजेन्द्र राय के रूप में हुई। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि मृतक सड़क पार कर रहा था कि अनियंत्रित ट्रक ने कुचल डाला जिसमें उसकी मौत हो गई। दुर्घटना में मौत होने की खबर सुनकर आक्रोशित ग्रामीणों ने एस एच-90 मशरक महम्मदपुर को जाम कर दिया और बीच सड़क पर टायर जलाकर आगजनी कर आक्रोश जाहिर किया गया। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया और आक्रोशित लोगों को स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह,उप मुखिया शिव कुमार राय की मौजूदगी में समझा बुझाकर आवागमन चालू कराया। मृतक बेहद ही गरीब परिवार से हैं और मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण चलाता है। मृतक शादीशुदा हैं और तीन लड़की व एक लड़का हैं। मृतक की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है।



More Stories
एक मत से होती है जीत हार, कोई मत ना हो बेकार, 6 नवंबर को है मतदान सारण है तैयार
मानसिक रूप से अस्वस्थ असलम को सेवा कुटीर ने परिजनों को सौंपा
सारण में विधान सभा चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा संपन्न, 24 नामांकन पत्र रद्द