पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। गेहूं की फसल कटते ही मशरक थाना क्षेत्र में जमीनी विवादों के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीओ रविशंकर पांडेय और थानाध्यक्ष राजेश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। मौके पर राजस्व अधिकारी श्वेता श्री, थाना पुलिस विपिन कुमार, अंचल निरीक्षक महेंद्र राम समेत अंचल के कर्मी उपस्थित रहे। सीओ रविशंकर पांडेय ने बताया कि सारण जिलाधिकारी के आदेशानुसार हर शनिवार को थाना स्तर पर जनता दरबार का आयोजन किया जाता है जिसमें आज पांच नया मामला दर्ज कराया गया जिसमें विपक्षी पार्टी को नोटिस निर्गत करने का आदेश जारी किया गया है वही पहले से 5 मामले लंबित पड़ा है जिस पर जांच पड़ताल के बाद कागजात की जांच पड़ताल के लिए रखा गया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि जमीनी विवादों के निपटारे को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया। खेती के समय में बढ़ते भूमि विवाद के मामलों से जहां एक ओर अधिकारी परेशान हैं तो वही पूर्व के जमीनी विवाद मामलों का निपटारा करना प्रशासन के लिये चुनौती बन गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा