संत मुरारी स्वामी। राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। हकमा- कोठिया मुख्य मार्ग पर गड़खा थाना क्षेत्र के पीरारी अनियंत्रित ट्रैक्टर ने रॉन्ग साइड में जाकर बुजुर्ग महिला की ठोकर मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। मृत्तिका पिण्डारी गांव निवासी राजेश्वर ठाकुर की पत्नी 65 वर्षीय रामावती देवी बताई जा रही है। बालू लदी ट्रैक्टर का ड्राइवर भी नाबालिग था। इस संबंध में मृतका के पति राजेश्वर ठाकुर ने गड़खा थाना में आवेदन दिया। जिसमें कहा कि उनकी पत्नी सुबह में टहलने के क्रम में तभी ओवरलोडे बालू लदी ट्रैक्टर जिसका 14 वर्षीय किशोर चला रहा था। जिसने मेरी पत्नी को धक्का मार दिया। जिससे उनकी मृत्यु हो गई तथा ट्रैक्टर को चलते हुए छोड़कर ड्राइवर कूदकर फरार हो गया। ट्रैक्टर आगे जाकर पलट गया। घटना की सूचना मिलने गड़खा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। ट्रैक्टर जब्त कर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई में जुटी गई हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा