मांझी-बनवार पथ से सोनवर्षा-बंगरा पथ निर्माण को ले ग्रामीण कार्य से मिली स्वीकृति: मांझी विधाधक
जलालपुर (सारण)। मांझी विधानसभा के चिरप्रतिक्षित मांझी- बनवार पथ से सोनवर्षा होते हुए बंगरा फक्कड़ बाबा तक सड़क निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। ग्रामीण कार्य विभाग ने इस पथ के नवनिर्माण की स्वीकृति पर गुरुवार को मुहर लगा दी। इस बात की जानकारी देते हुए मांझी विधायक एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय शंकर दूबे ने बताया कि विभाग के पत्रांक 866 दिनांक 16-07-20 को ही निर्माण की स्वीकृति मिली है। साढ़े चार किमी लंबी इस सड़क के निर्माण पर साढ़े तीन करोड़ रूपये खर्च होगें। इस सड़क के निर्माण के लिए अगले सप्ताह निविदा जारी की जाएगी। इस पथ के निर्माण हो जाने से सोनवर्षा, बंगरा आदि गांवों के लोगों को दाउदपुर तथा मांझी जाने में अब सहूलियत होगी। मालूम हो कि पिछले लोकसभा चुनाव में इस पथ के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार की धमकी दी थी। विधायक श्री दूबे ने आरोप लगाया कि बीजेपी के नेता बिना रोड के स्वीकृति के ही ग्रामीणों को सड़क निर्माण कराने के संबंध में गुमराह कर रहे थे।जबकि विभागीय स्वीकृति मेरे प्रयास से 16 जुलाई को ही हुआ है। विधायक ने बताया कि मांझी-बरौली पथ को भी आरईओ से पीडब्ल्यूडी में कन्वर्ट कराया गया है।यह सड़क भी अब दो लेन का हो जाएगा।इसके निर्माण पर 58 करोड़ खर्च होगें।रोड निर्माण की स्वीकृति पर ग्रामीणों में खुशी है।
More Stories
पुष्पा कुमारी बनी युवा जदयू के प्रदेश महासचिव, बधाईयों का लगा ताता
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक