- डीएम ने तीनों के खिलाफ प्रपत्र ” क” भी गठित करने का दिया निर्देश
नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। मध्य विद्यालय ढोरलाही नारा अमनौर में दो दिन पहले दो शिक्षक आपस में भिड़ गये। उठा-पटक की और भद्दी-भद्दी गालियां दी। जिस पर डीएम ने खुद ही संज्ञान लेते हुए हेडमास्टर समेत दोनों शिक्षकों को तत्काल निलंबित कर दिया है। प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजू कुमारी, प्रखंड शिक्षक मोहम्मद सज्जाद,मोहन कुमार सिंह पर कार्रवाई की गई है। मारपीट की वीडियो भी सामने आया।शिक्षक की मारपीट का वीडियो सामने आने से शैक्षणिक माहौल पर बुरा असर पड़ा है। इस घटना को जिला पदाधिकारी सारण राजेश मीणा ने काफी गंभीरता से लेते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अमनौर से तुरंत जांच प्रतिवेदन की मांग की थी। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अमनौर ने अपने विस्तृत जांच प्रतिवेदन में घटना को सही पाते हुए बिहार पंचायत प्रारंभिक विद्यालय सेवा नियमावली 2020 के नियम के तहत दोषी शिक्षकों को निलंबित करने की अनुशंसा जिला पदाधिकारी महोदय से की। जांच प्रतिवेदन में नियमानुसार अनुशंसा के आलोक में मध्य विद्यालय ढोरलाही नारा, अमनौर के रंजू कुमारी, प्रखंड शिक्षक मोहम्मद सज्जाद एवं मोहन कुमार सिंह को जिला पदाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अमनौर को निलंबित शिक्षकों पर प्रपत्र ”क” साक्ष्य सहित अलग से गठित कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।


More Stories
एक मत से होती है जीत हार, कोई मत ना हो बेकार, 6 नवंबर को है मतदान सारण है तैयार
मानसिक रूप से अस्वस्थ असलम को सेवा कुटीर ने परिजनों को सौंपा
सारण में विधान सभा चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा संपन्न, 24 नामांकन पत्र रद्द