राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। छपरा में बुलेट बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति के शरीर पर पहले कीचड़ फेंका और जब तक वह व्यक्ति कुछ समझ पाते तब तक उसके बाइक के हैंडल से 50 हजार का थैला झपट वे फरार हो गये। जिसके बाद उस व्यक्ति के द्वारा शोर मचाने पर कुछ युवकों ने पीछा किया लेकिन बुलेट सवार अपराधी भाग निकले। जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति के द्वारा इस मामले में मुफ्फसिल थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है। इस मामले में पीड़ित व्यक्ति डोरीगंज थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव निवासी कामेश्वर उपाध्याय के पुत्र मनीष उपाध्याय ने बताया कि उनके पिता शिक्षक से सेवानिवृत्त हुए हैं। उनकी अस्वस्थता के कारण वह अपनी मां शारदा देवी को साथ लेकर पिता के पेंशन राशि को निकालने के लिए छपरा भारतीय स्टेट बैंक की बाजार ब्रांच शाखा पहुंचे थें। जहां उनकी मां के द्वारा चेक से 50 हजार रूपये की निकासी कर बाइक से घर को जाने लगे। इस दौरान वह जैसे ही साढ़ा ढ़ाला से बाजार समिति की तरफ बढ़े, उसी समय एक बुलेट सवार दो बदमाश उनके समीप पहुंचे और उनके शरीर पर कुछ गीला पदार्थ फेंक दिया। वह कुछ समझ पाते तब तक बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने उनके बाइक में लटकाए गए झोले को झपट लिया। जिसके कारण थैली का कुछ भाग हैंडल में फट गया और उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई। जिसके बाद वह अपनी मां को संभालने में लग गए तब तक बुलेट सवार दोनों बदमाश भाग गये।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा