संजीव शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। शुक्रवार की देर शाम को भोज खाकर वापस घर लौटने के दौरान एक पत्रकार की गोली मारकर निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी गई। सशस्त्र अपराधकर्मियों की गोली के शिकार पत्रकार सुभाष कुमार बिहार के बेगूसराय जिलान्तर्गत बखरी प्रखंड के सांखू गांव निवासी व दैनिक हिंदी के स्थानीय प्रतिनिधि के साथ वेव पोर्टल के पत्रकार भी थे। इसको लेकर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार को पत्र लिखकर बताया है कि मृतक पत्रकार के पीड़ित परिजन अपने लाल की निर्मम हत्या कर दिए जाने से बेहद आक्रोशित हैं। इस अजीबोगरीब घटना से पत्रकार जगत स्तब्ध व हताश है। पत्रकार देश व प्रदेश का का एक जिम्मेवार नागरिक होता है। वह समाज सेवा का संकल्प लेकर अपनी क्षमता के मुताबिक अपना खून पसीना बहाकर सरकार तथा समाज के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करता है। प्रशासनिक कार्यों को शत प्रतिशत धरातल पर उतारने तथा समाज में अमन चैन व शांति बहाल रखने के उद्देश्य से पत्रकार अपनी जान की बाजी लगाता है। इतना ही नही पत्रकार सुभाष कुमार की तरह जान देता भी है। यह सर्व विदित है कि पत्रकार के परिजन आंसू पीकर अपना जीवन यापन करते हैं। बावजूद इसके समाज से वह सम्मान नही मिलता जिसका वह हकदार है।
प्रबन्धन की कड़ी शर्तों की जंजीर में जकड़े पत्रकार को सिर्फ और सिर्फ सरकार से ही न्याय की उम्मीद बचीं है। पिछले 15 वर्षों के भीतर बिहार में हत्या के शिकार पत्रकारों को अबतक सरकार से न्याय नही मिलने का मलाल है। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति बेगूसराय के :त्रकार सुभाष कुमार के हत्यारों को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तारी तथा पीड़ित परिजनों को 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि एवम एक आश्रित को सरकारी नौकरी प्रदान किये जाने के साथ साथ बिहार में यथाशीघ्र पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किये जाने की प्रदेश सरकार से मांग करती है। उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में आशा जताया है कि पूर्ण विश्वास है कि बिहार सरकार बेगूसराय के पत्रकार सुभाष कुमार के साथ घटित अप्रत्याशित घटना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए न्याय दिलाने की कृपा करें।


More Stories
एक मत से होती है जीत हार, कोई मत ना हो बेकार, 6 नवंबर को है मतदान सारण है तैयार
मानसिक रूप से अस्वस्थ असलम को सेवा कुटीर ने परिजनों को सौंपा
सारण में विधान सभा चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा संपन्न, 24 नामांकन पत्र रद्द