पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना पुलिस को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र से पिछले 4 वर्ष से मारपीट से मशरक संबंधित इंजुरी रिपोर्ट नही मिल पा रहा है। पुलिस अधिकारी अस्पताल के रवैए से खासे परेशान हैं। लगभग ढाई सौ से अधिक जख्म प्रतिवेदन सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में लंबित पड़े है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि जांच प्रतिवेदन नही मिलने से न्यायालय में अनुसंधान रिपोर्ट देने में विलंब हो रहा है। एक पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि अस्पताल कई डॉक्टर का स्थानांतरण हो गया है जिनसे इंजुरी रिपोर्ट लेने के लिए स्वयं के खर्च पर दूसरे शहर भी जाना पड़ता है फिर भी इंजुरी रिपोर्ट नहीं मिल पाता। शनिवार को थानाध्यक्ष ने इस बाबत प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डा गोपाल कृष्ण से बात कर लंबित जख्म प्रतिवेदन शीघ्र उपलब्ध कराने की बात कही। दबे जुबान अस्पताल के ही कुछ कर्मचारी बताते है कि अस्पताल में कार्यरत एक्सरे टेक्नीशियन डॉक्टर से मिल इंजुरी रिपोर्ट देने के लिए अंतिम समय तक संबंधित व्यक्ति से लेन देन का इंतजार करते है। लेन देन होते ही रिपोर्ट निकल जाता है।


More Stories
एक मत से होती है जीत हार, कोई मत ना हो बेकार, 6 नवंबर को है मतदान सारण है तैयार
मानसिक रूप से अस्वस्थ असलम को सेवा कुटीर ने परिजनों को सौंपा
सारण में विधान सभा चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा संपन्न, 24 नामांकन पत्र रद्द