हथियार के बल पर व्यवसायी से नकदी लूटी
एकमा(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र में एकमा- सहाजितपुर सड़क पर हुस्सेपुर गांव के सामने दो बाइक सवार चार अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर एक व्यवसायी से लगभग 50 हजार रुपये नकदी लूटकर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार परसागढ बाजार के किराना गल्ला व्यवसायी कृष्णा अग्रवाल एकमा बाजार से बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। तभी दो बाइक पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने ओवर टेक करके हथियारों के बल पर नकदी लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। इसके पहले व्यवसायी द्वारा लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। वारदात की जानकारी पाकर एकमा थानाध्यक्ष राजेश चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर घायल व्यवसायी को सीएचसी में पहुंचा कर प्राथमिक उपचार कराया। वहीं चिकित्सक डॉ. आलोक रंजन ने बेहतर उपचार हेतु सदर अस्पताल रेफर कर दिया। उधर एकमा व आसपास के थानों की पुलिस लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव