एकमा के राजद की बैठक में कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संपर्क का किया आह्वान
- 18 राजद पंचायत अध्यक्षों को मिला मनोनयन पत्र
एकमा (सारण)। एकमा प्रखंड के केदार परसा गांव में सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए राजद कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड राजद अध्यक्ष वकील यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में प्रखंड सचिव, उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष समेत सभी पंचायतों के अध्यक्ष की कमान युवा कार्यकर्ताओं को सौंपी गई। इस अवसर पर राजद नेता श्रीकांत यादव के प्रतिनिधि सुभाष प्रसाद यादव व प्रखंड राजद अध्यक्ष वकील यादव द्वारा संयुक्त रुप से राजद के देवपुरा पंचायत अध्यक्ष का मनोनयन पत्र शैलैश यादव को दिया गया। इसी प्रकार से बलिया – शिवनाथ राम, बनपुरा उमेश यादव, अतरसन- चन्द्रशेखर यादव, असहनी – शैलेश कुमार, रसूलपुर – संतोष सिंह, नवादा – योगेन्द्र यादव, चनचौरा – जितेन्द्र यादव, आमडाढी – रामजी यादव, हुस्सेपुर – प्रभुनाथ शर्मा, एकसार- उमाशंकर महतो, परसा उतरी – मंटू कुमार, परसा दक्षिणी – श्याम बहादुर राय, परसा पूर्वी- पप्पू कुमार, पचुंआ – अख्तर अंसारी, माने – सुजीत कुमार बैठा, फुचटी कला – परमानंद गिरि, रामपुर – अनिल यादव को राजद पंचायत अध्यक्ष के अलावा प्रखंड उपाध्यक्ष – राजेश कुमार यादव, कोषाध्यक्ष – रवीन्द्र कुमार शर्मा, प्रखंड सचिव – कमल किशोर प्रसाद व मीडिया प्रभारी – विराट प्रताप यादव को मनोनीत करते हुए सभी को इस आशय का पत्र भी सौंपा गया। प्रखंड अध्यक्ष वकील यादव ने आसन्न विधानसभा चुनाव में तन मन धन से लगने का आह्वान कार्यकर्ताओं से किया। वहीं सुभाष यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में अगली सरकार राजद की बनने के लिए राज्य की जनता बेसब्री से इंतजार कर रही है। इसलिए हम सब कार्यकर्ताओं को लॉक डाउन में सोशल मीडिया के सहारे वर्चुअल संपर्क जनता से करने का प्रयास तेज करना चाहिए।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव