कोपा में मुखिया पति के जनवितरण प्रणाली की दुकान की हुई जांंच,महिला लाभुक से हुई पूछताछ
अखिलेश कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
जलालपुर (सारण)। प्रखण्ड के कोपा पंचायत में मुखिया पति अशोक कुमार गुप्ता के जनवितरण दुकान में अनियमितता की जांच गुरुवार को प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी विश्वविजय नारायण सिंह ने किया।कोपा गांंव के एक लाभुक अख्तरी खातून ने सदर एसडीओ अभिलाषा शर्मा से शिकायत की थी। कोपा मुखिया पति ने लॉकडाउन की अवधि में तीन माह से फ्री वाला चावल एवं दाल नहीं दिया है।उनके जनवितरण दुकान पर जाने पर मुखिया का धौंस जमाकर भगा देते है।उसने अपने आवेदन में कहा है कि उसे कि तीन बच्चे भी है।लॉकडाउन के दौरान हमलोगों को खाने-पीने में काफी दिक्कत महसूस हो रही है।पति मजदूरी करते है।एमओ ने आवेदिका से पूछताछ की।मामले को सही पाया।एमओ ने बताया कि शिकायत के संदर्भ में मामले की जांच की गई।जांच रिपोर्ट सदर एसडीओ को सौंपा जाएगा।प्रखंड में जनवितरण दुकान में अनियमितता कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।दोषी डीलरों को दंडित किया जाएगा।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव