राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। मुफ्फसिल थाना अंतर्गत में मेथवलिया चौक पर अनियंत्रित ट्रक ने एक किशोर को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई। वहीं इस दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। मृतक मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मेथवलिया चौक निवासी स्वर्गीय विद्या राय 28 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण राय बताया गया है। इस घटना के बाद घरवालों में कोहराम मच गया। वहीं दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकलने में सफल रहा। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर सड़क को जाम करते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। जिसके कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। वहीं सूचना के बाद मुफस्सिल थाना अध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे। समाचार प्रेषण तक सड़क पर आक्रोशित लोगों का प्रदर्शन जारी था। घटना के संबंध में बताया जाता है लक्ष्मण राय घर के समीप किसी कार्य को लेकर पैदल जा रहा था, तभी गड़खा की तरफ से दो ट्रक आ रहे थे। उस दौरान एक ट्रक के द्वारा दूसरे ट्रक को ओवरटेक किए जाने के क्रम में लक्ष्मण राय उस ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। जिसके बाद लोगों ने मेथवलिया चौक पर टायर जलाकर सड़क जाम करते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा