- आजादी के अमृत महोत्सव पर बाइक रैली निकली
इस मौके पर मंत्री श्री परमार ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य खेल के जरिए चरित्र और चरित्र के जरिए देश निर्माण करना है, ताकि देश स्वस्थ,सक्षम और समर्थ बन सके। क्रीड़ा भारती के द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम अपने तरह का देश का पहला कार्यक्रम हैं। बता दें कि यह अनोखा आयोजन क्रीड़ा भारती के साथ राष्ट्र का प्रदक्षिणा कार्यक्रम मांझी से शुभारंभ होकर छपरा शहर तक पहुंचेगा जहां से कुछ चुनिंदा बाइकर्स आगे सोनपुर तक जाएंगे। वहां से एक दूसरा जत्था अगली यात्रा शुरू करेगा जो हाजीपुर शहर होते हुए पटना पहुंचेगा। फिर वहां से पटना महानगर के कार्यकर्ता बेगूसराय तक यात्रा को ले जायेंगे। वहां से फिर कारंवा आगे बढ़ते हुए खगड़िया,नवगछिया तथा पुर्णिया होते हुए पश्चिम बंगाल के दालकोला तक जाएगा। पुनः दालकोला से पश्चिम बंगाल के कार्यकर्ता आगे की यात्रा को पूरा करेंगे। भारत प्रदक्षिणा कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर डॉ सुधीर कुमार सिंह, इंदल कुमार सिंह, प्रेम बाबू माथुर,पृथ्वीनाथ ओझा, राणाप्रताप सिंह उर्फ डब्लू सिंह, प्रधानाचार्य अजय कुमार मिश्र, बबलू शर्मा, मनोज प्रसाद, गुरुचरण शर्मा, संतोष ओझा व प्रमोद गुप्ता के साथ सैकड़ों गणमान्य आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अरविन्द पाण्डेय।अधिवक्ता। ने किया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी