संजीव शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। शनिवार की देर शाम एक पांच वर्षीय गुमशुदा मासूम की जैतपुर गांव में होने की गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर एक घर से मासूम बच्चे को किया बरामद। बताया जाता है कि उक्त युवक के साथ मारपीट करने से शरीर पर कई जगह चोट की दाग दिखाई दे रहा है। चोट के संदर्भ में पूछे जाने पर मासूम बच्चे द्वारा बताया जाता है कि उसके साथ प्रतिदिन मारपीट किया जाता है। मासूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार उसने अपना नाम राज कुमार उर्फ खेसारी पिता अजित सिंह, दादा पाठक बाबा ग्राम गायघाट थाना हल्दी बता रहा है। बताया जाता है कि उक्त मासूम एक साल से जैतपुर गांव निवासी राजू तिवारी के साथ रहता है जो राजू तिवारी ने उक्त मासूम को बंगलोर साथ में रखा था। फिलहाल गांव के लोगों को कुछ भनक लगने व मासूम के साथ शारीरिक यातना को देख गांव के कुछ लोगों ने इसकी गुप्त शिकायत दाउदपुर थाना पुलिस को किया। वहीं मासूम को पुलिस ने छपरा चाईल्ड संग्रालय में सोमवार को भेजने की बात बताई है। दाउदपुर थाना अध्यक्ष वीरेंद्र राम ने बताया उक्त मासूम स्वस्थ्य है।
कैसे पहुंचा दाउदपुर मासूम ने दिया जानकारी:
गुमसुदा मासूम ने बताया कि मेरे पैर में घाव होने पर मां कमलावती देवी व साथ में छोटी बहन रानी को लेकर दाउदपुर डॉक्टर के यहां घाव दिखाने को आई थी। इसी बीच जैतपुर के राजू तिवारी की पत्नी से मुलाकात हुई। जहां वह अपने घर तीनों को ले कर आई। करीब दस दिन बाद मां और बहन उसे राजू के घर छोड़कर गायब हो गई। जिसके बाद वह राजू की पत्नी के साथ गांव पर रहने लगा। फिर कुछ दिन बाद बच्चे को वह बंगलोर ले कर चली गई। फिर वह जैतपुर आया। जिसके साथ आये दिन मारपीट करने की बात बताया है। जबकि महिला से पूछताछ में मारपीट की बात से इनकार किया है। फिलहाल उक्त मामले को लेकर पुलिस कई बिंदु पर जांच कर रही है और उसके मां और पिता का पता लगा रही है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण