संजीव शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मुख्यमंत्री एवं सारण जिलाधिकारी के निर्देश पर मांझी पूर्वी पंचायत के वार्ड नम्बर 5 के कंचनपुर स्थित नल जल योजना की जांच की गई। इससे पहले स्थानीय निवासी नागेंद्र ठाकुर द्वारा एक आवेदन देकर लगभग एक सौ घरों में नल का पानी नही पहुंचने की लिखित शिकायत की गई थी। शिकायत के आलोक में पीएचईडी के एसडीओ एवं कनीय अभियंता द्वारा द्वारा रविवार को मांझी पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या 5 में नल-जल योजना की वर्तमान स्थिति की जांच की गई। जांच के दौरान बड़े पैमाने अनियमितता पायी गई है। इसे लेकर एसडीओ ने सम्बन्धित ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाई है। वहीं जेई को निर्देश दिया है कि एक सप्ताह में नल-जल योजना के अधूरे कार्य को पूरा कराएं। ताकि वार्ड 5 के हर घर में नल का जल पहुंच सके। शिकायतकर्ता नागेंद्र ठाकुर ने बताया की इस भीषण गर्मी में भी जल उपलब्ध नही हो पाने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि टेंडर के 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी संवेदक के द्वारा नल-जल का कार्य पूरा नही कराये जाने के कारण करीब एक सौ घरों में जल नही पहुंच रहा है। जिससे भीषण गर्मी में लोगो को शुद्ध पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा