राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (प्रो अजीत कुमार सिंह)। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के एकमा स्टेशन पर गोरखपुर से आजारा जा रही मालगाड़ी के रविवार को 15:16 बजे तीन वैगन (डिरेल हो गए) रेल पटरी से उतर गये है जिसके फलस्वरूप डाउन लाइन पर परिचालन बाधित हो गया है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय दुर्घटना निवारक टीम के साथ घटना स्थल के लिये रवाना हो गये हैं। डउन लाइन पर डिरेल्ड मालगाड़ी के वैगनो के हटाने के लिए छपरा से दुर्घटना राहत यान एकमा पहुंच गयी है। इसके साथ ही सोनपुर से 140 टन भार वहन क्षमता की क्रेन भी लाइन क्लीयर कराने के लिये एकमा पहुंच रही है। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिया गया है। ट्रेनों का परिचालन डाउन लाइन पर बाधित है तथा अप लाइन पर ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। उक्त दुर्घटना के कारण गाड़ियों का मार्गपरिवर्तन एवं शार्ट टर्मीनेशन निम्न प्रकार किया जा रहा है।
मार्गपरिवर्तन:
गाड़ी सं 13020 डाउन को परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-खैरा-छपरा ग्रामीण के रास्ते चलाया जा रहा है।
गाड़ी सं 15270 डाउन को परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट- पनियहवा के रास्ते चलाया जा रहा है।
गाड़ी सं 12522 डाउन को परिवर्तित मार्ग:
भटनी-मऊ-बलिया-छपरा के रास्ते चलाया जा रहा है।
शार्ट टर्मीनेशन:
गाड़ी सं 11059 मुंबई-छपरा एक्सप्रेस को छपरा केस्थान पर सीवान में शार्ट टर्मिनेट किया गया।
दुर्घटना के कारण यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए हमें खेद है।
यह जानकारी अशोक कुमार, जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसीने दी है।




More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा