- 15 किमी/घंटे की रफ्तार से डाउन रेलवे लाइन से होकर एकमा में पास कर रही गाड़ियां
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (प्रो. अजीत कुमार सिंह)। एनई रेलवे के वाराणसी रेल मंडल के छपरा-सिवान रेलखंड पर स्थित एकमा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी रेलवे गुमटी संख्या 68 बी के समीप रविवार को 15:16 बजे गोरखपुर से चलकर एजेए जा रही चीनी लदी एक मालगाड़ी के तीन बोगियां डिरेल हो गई थी। इसकी सूचना पाकर पहुंची छपरा और गोरखपुर स्टेशनों से दुर्घटना सहायता यान में शामिल टीम द्वारा युद्ध स्तर पर डाउन रेलवे ट्रैक से होकर रेल यातायात परिचालन सामान्य करने को लेकर तकनीकी टीम के द्वारा रेलवे ट्रैक की मरम्मत एवं डिरेल बोगियों को हटाए जाने का कार्य शुरू हुआ। वहीं सोनपुर से 140 टन भार वहन क्षमता की क्रेन भी लाइन क्लीयर कराने के लिए एकमा स्टेशन पर मंगवायी गई। इस बीच रविवार की देर रात वाराणसी मंडल के डीआरएम रामाश्रय पांडेय दुर्घटना निवारक टीम के साथ सीनियर डीएसटी और सीनियर डीईएम के साथ एकमा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। पूरी रात डीआरएम श्री पांडेय की देखरेख में एकमा में डाउन रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य जारी रहा। लगभग 14 घंटे बाद सोमवार की सुबह पांच बजे से एकमा स्टेशन के डाउन रेलवे लाइन से होकर रेलगाड़ियों का परिचालन स्पीड नियंत्रित करके शुरू कराया जा सका।
एकमा स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक पीके राठौर व स्टेशन मास्टर जितेंद्र प्रसाद के अनुसार एकमा में रेलवे कंट्रोल के निर्देशानुसार अभी भी इस डाउन रेलवे लाइन से होकर 15 केएमपीएच की रफ्तार से गाड़ियों को पास कराया जा रहा है। वहीं सोमवार को पूर्वाह्न लगभग 11:00 बजे हेड क्वार्टर से गठित टेक्निकल टीम भी एकमा रेलवे स्टेशन पहुंची। जिसमें सिग्नल विभाग के वरीय अधिकारी और पीसीएसटी समेत अन्य विशेषज्ञ अधिकारी शामिल थे। इस टीम के द्वारा दुर्घटना स्थल समेत आसपास की रेलवे ट्रैक, प्वाइंट, लाइन की गहनता से जांच पड़ताल किया गया। डाउन दोनों रेल के बीच की मौजूद दूरी को भी मीजरिंग टेप से माप लेकर नोट किया गया। सिंग्नल और प्वाइंट चेक किया गया। इस दौरान रेलवे गुमटी 68 बी पर तैनात गेटमैन से बुलाकर आवश्यक जानकारी प्राप्त की गई। हालांकि सोमवार को गेट पर तैनात गेटमैन ने बताया कि उसकी ड्यूटी दुर्घटना के वक्त गेट पर नहीं थी। बल्कि उसके दूसरे सहकर्मी की थी।
जताया खेद:
जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी अशोक कुमार ने प्रेस रिलीज जारी करके एकमा में रेल हादसे को लेकर बताया है कि दुर्घटना के कारण यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए हमें खेद है।
डीआरएम ने दिए जांच के आदेश:
वाराणसी रेल मंडल के डीआरएम रामाश्रय पांडेय द्वारा एकमा में हुई मालगाड़ी दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इस बीच मालगाड़ी के लोको पायलट, असिस्टेंट लोको पायलट और गार्ड द्वारा भी लिखित रुप से घटना के दौरान अपनी ओर से वस्तु स्थिति से संबंधित जानकारी संबंधित अधिकारियों को दे दिया गया है। प्रथम दृष्टया दुर्घटना के लिए सिंग्नल विभाग और ट्रैफिक विभाग को संयुक्त रुप से दोषी होने से संबंधित जानकारी सामने आ रही है। बहरहाल, गहन जांच-पड़ताल अभी भी जारी है। एकमा स्टेशन पर मालगाड़ी दुर्घटना के बाद ट्रेनों का परिचालन डाउन लाइन पर बाधित होने से यात्रियों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ी। उक्त दुर्घटना के कारण कुछ गाड़ियों का मार्गपरिवर्तन एवं शार्ट टर्मीनेशन भी किया गया।
कुछ गाड़ियों को करना पड़ा मार्गपरिवर्तन:
गाड़ी संख्या 13020 डाउन को परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-खैरा-छपरा ग्रामीण के रास्तेरविवार को चलाया गया। वहीं
गाड़ी संख्या 15270 डाउन को परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट- पनियहवा के रास्ते चलाया गया। गाड़ी संख्या 12522 डाउन को परिवर्तित मार्ग भटनी-मऊ-बलिया-छपरा के रास्ते चलाया गया।
इसका हुआ शार्ट टर्मीनेशन:
गाड़ी संख्या 11059 मुंबई-छपरा एक्सप्रेस को छपरा के स्थान पर सीवान में शार्ट टर्मिनेट करके चलाया गया।




More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा