राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। छपरा-बलिया रेलखण्ड के मझनपुरा गांव के समीप स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे के दोहरीकरण कार्य को लेकर सोमवार को एनएच 19 पर घण्टों आवागमन बाधित रहा। इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई तथा तपती दोपहरी में यात्रियों को गम्भीर परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई यात्रियों ने बताया कि रेलवे क्रॉसिंग पर रेल नियमावली के तहत कोई भी तकनीकी कार्य रात में ही कराये जाने का प्रावधान है। बावजूद इसके रेल ठेकेदार की कथित मनमानी के कारण सोमवार को दिन में लगभग तीन घण्टे तक रेलवे क्रॉसिंग पर जेसीबी से कार्य कराए जाने से यात्रियों को काफी कठिनाई उठानी पड़ी। उक्त अवधि में बाइक व छोटे वाहन संचालक मांझी से बनवार होते हुए छपरा की यात्रा पूरी करने को मजबूर हुए। कार्य अवधि के दौरान क्रॉसिंग के दोनों तरफ यात्रियों की भारी भीड़ लगी रही।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा