राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। आदर्श ग्राम पंचायत बरेजा को स्वच्छ व सुंदर बनाने की कवायद शुरू हो गयी है। पंचायत वासियों को गंदगी से निजात दिलाने के उद्देश्य से लोहिया स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत पंचायत भवन परिसर में मुखिया राजेश पाण्डेय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। स्वच्छता के माध्यम से पंचायत के सभी वार्डो की सूरत को बदलकर सुंदर व निर्मल बनाने की दिशा में पहल की गई। इसी उद्देश्य को लेकर मुखिया की मौजूदगी में वार्ड सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक लोहिया स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत चयनित ठोस एवं तरल अवशिष्ट प्रबंधन के विषय पर हुई। जिसके निहित ई-रिक्शा एवं पैडल रिक्शा का वितरण प्रत्येक वार्ड में एस.एल.डब्लू.एम के तहत चयनित स्वछता दूत को प्रदान किया गया। इस दौरान पंचायत के मुखिया राजेश पाण्डेय ने ई रिक्शा व पैडल रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर पंचायत के प्रत्येक वार्ड के लिए रवाना किया। इस संबंध में उन्होंने बताया कि लोहिया स्वच्छ मिशन के तहत पंचायत के कुल पन्द्रह वार्ड में पन्द्रह पैडल रिक्शा और एक ई रिक्शा का वितरण किया गया। जिसके माध्यम से सभी घरों से निकले ठोस एवं तरल कचरों को रोज उठावा होगा। और सभी कचरों को चयनित एक स्थल पर एकत्रित किया जाएगा ताकी पंचायत वासियों को गंदगी से निजात मिल सके और पंचायत को स्वच्छ बनाया जा सके। इस मौके पर मांझी भाग दो के जिला परिषद प्रतिनिधि ई. कमलेश यादव, सरपंच विजय शंकर शुक्ला, उप मुखिया कृष्णा प्रसाद, दिनेश पाण्डेय, विनोद गुप्ता, रौशन सिंह, नगु सिंह, अनुराग यादव, रूपेश शर्मा, जितेश शर्मा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा