राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के माधोपुर पंचायत के राजवारा गांव निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षक और दोहरे हत्या कांड मामले में छपरा जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 74 वर्षीय मास्टर मो. सफीउल्लाह की रविवार की रात्रि छपरा जेल में मौत हो गई। मास्टर मो. सफीउल्लाह का शव जेल से सोमवार को दोपहर बाद जैसे ही राजवारा गांव में पहुंचा पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। सूत्रों प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 अगस्त 2010 को राजवारा गांव में जमीनी विवाद में जमकर मारपीट हुई थी। और इस दौरान धार-धार हथियार के हमले से शिक्षक म. सन्नाउल्लाह व नुरूल होदा की मौत हो गई थी और करीब सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। इस मामले में मास्टर मो. सफीउल्लाह समेत सात लोगों का छपरा कोर्ट ने वर्ष 2018 में हत्या के मामले में दोषी करार देते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई थी। जिसमें लगभग पांच साल से आजीवन कारावास की सजा काट रहे मास्टर मो.सफीउल्लाह ने रविवार की रात्रि लगभग 11 बजे जेल में अंतिम सांस लेते हुए सदा के लिए दुनिया से चल बसे। जानकारी के अनुसार मास्टर मो. सफीउल्लाह को रविवार को दोपहर में नमाज के बाद सांस लेने में तकलीफ हुई तो उन्हें जेल प्रशासन के द्वारा सदर अस्पताल छपरा में भर्ती कराया गया। उसके बाद उनकी स्थिति ठीक ठाक रही तो पुनः जेल के वार्ड में सिप्ट कर दिया गया। लेकिन रात्रि में अचानक ह्र्दयगति रुक जाने से उनकी मौत हो गई। जेल प्रशासन के द्वारा उनकी मौत के बाद सभी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद उनका शव गांव पहुंचाया गया। राजवारा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि देर संध्या मकरीब के नमाज के बाद उनकी जनाजे निकलेगी। उनके भतीजा व जेल में सजा काट रहे अल्लाउद्दीन मिट्टी देने पेरॉल पर जेल से आ रहे है। वहीं इस घटना के बाद राजवारा व माधोपुर गांव के लोगों को गांव में बीते 12 साल पहले की दोहरे हत्याकांड एक बार पुनः ताजा हो गई और उस वक्त की घटना व आज गांव में शव पहुंचने पर मार्मिक दृश्य देख कर लोगों में शोक छाया हुआ था।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा