पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के अरना पूरब टोला गांव निवासी योगेन्द्र भगत के 9 वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी का बीते साल दिसम्बर माह में बांस की सीढ़ी से गिरने के कारण हाथ टूट गया था। बच्ची के पिता बेटे को लेकर इलाज के लिए डुमरसन राजापट्टी पुरानी पोस्ट ऑफीस के सामने डॉ एस एन पाण्डेय के ले गये। परिजनों ने आरोप लगाया कि बच्ची के इलाज के लिए मोटी रकम लेकर गलत ढंग से प्लास्टर कर इलाज कर दिए।वही बाद में पता चला कि चिकित्सक झोला छाप है और फर्जी डिग्री का बोर्ड लगाकर रोगियों का गलत ढंग से इलाज करते हैं एक महीने बाद जब बच्ची का प्लास्टर कटवाया तों देखा कि मेरी पुत्री का हाथ ठीक नहीं हुआ है और वह हाथ टेढ़ा हो गया है। जब पुत्री का हाथ ठीक कराने चिकित्सक के यहां गया तो गाली ग्लौज करते हुए मारपीट कर भगा दिए।मामले में मंगलवार को बच्ची और पिता ने थाना पुलिस को आवेदन दिया, थाना पुलिस दिए आवेदन पर जांच पड़ताल कर रही है।


More Stories
एक मत से होती है जीत हार, कोई मत ना हो बेकार, 6 नवंबर को है मतदान सारण है तैयार
मानसिक रूप से अस्वस्थ असलम को सेवा कुटीर ने परिजनों को सौंपा
सारण में विधान सभा चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा संपन्न, 24 नामांकन पत्र रद्द