पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से चार बाइक अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लेने का मामला सामने आया हैं। मामले में थाना पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।सेमरी गांव निवासी बिनोद कुमार पिता सत्यदेव प्रसाद ने बताया कि वे यदु मोड़ पर किराना सामान खरीद रहे थें उसी दौरान उनकी बाइक बीआर 31 एबी 1048 चोरी कर ली गई वही सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मेढुका कला गांव निवासी मैनुद्दीन अंसारी पिता अता अंसारी ने बताया कि वे मगुरहा गांव में शादी समारोह में गये थें वही पर खाना खाकर वापस आने पर बाइक बीआर 29 एबी चोरी कर ली गई।वही पदुमपुर गांव निवासी शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि उनकी बाइक बरामदे में खड़ी की गई थी और सभी लोग घर सो रहें थे सुबह उठकर देखा गया तों बाइक चोरी कर ली थी।वही बंगरा गांव निवासी टूना कुमार पिता स्व धुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि उनको दहेज में ग्लैमर बाइक बीआर28 भी 7432 मिला है जो गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के झझवा गांव निवासी नंद किशोर ठाकुर की पुत्री रेखा कुमारी के नाम से रजिस्टर्ड है जो बंगरा उनके दालान में खड़ी थी कि चोरी कर ली गई। मामले में थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।


More Stories
एक मत से होती है जीत हार, कोई मत ना हो बेकार, 6 नवंबर को है मतदान सारण है तैयार
मानसिक रूप से अस्वस्थ असलम को सेवा कुटीर ने परिजनों को सौंपा
सारण में विधान सभा चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा संपन्न, 24 नामांकन पत्र रद्द