मृतुंजय तिवारी। राष्ट्रनायक न्यूज।
भेल्दी (सारण)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव कॉमरेड रामनरेश पांडेय जन संगठन की मजबूती, पार्टी में युवाओं की नई भर्ती, कोष संग्रह आदि मुद्दा को लेकर राज्य के प्रत्येक जिला अंचल, एवम् शाखाओं में यात्रा पर निकले हैं। आज यात्रा के दौरान सोनपुर, सितलपुर, दरियापुर, डरनी, सुतिहार, भेल्दी, कट्सा आदि जगहों पर भब्या स्वागत हुआ। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने कहा कि वामपंथ एवम् महागठबंधन एकजुट हैं। देश में संविधान के साथ छेड़छाड़ हो रहा है और निजीकरण के माध्यम से आरक्षण को समाप्त करने की कवायद चल रही है जो आम नागरिकों के लिए खतरे की घंटी है। देश की स्थिति नाजुक है इसमें भाकपा और वामपंथ का जनहित में अहम भूमिका है। भेलदी एवम् कटसा में भाकपा अंचल सचिव सह एम एल सी प्रतिनिधि अवधेश कुमार यादव के नेतृत्व में स्वागत किया गया जिसमें जिला सचिव रामबाबू सिंह, डॉक्टर महात्मा प्रसाद गुप्ता, जयनारायण सिंह, पांडा, सीताराम सिंह, कुमार दर्शनानंद, सरफुद्दीन खान, श्रीभगवान तिवारी, पशुपति सिंह, जुम्मादिन, शशन सिंह, सुरेश रंजन, रामजी सिंह, फुलमहमुद, संतोष साह, शैलेश सिंह, आदि भाकपा कार्यकर्ता शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा