पांच साल के बच्चे को सांप ने डंसा, पीएचसी में हुई मौत
मशरक पीएचसी में शुक्रवार की सुबह एक पांच साल के लड़के को अचेतावस्था में भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अनंत नारायण कश्यप ने मृत घोषित कर दिया। मृत घोषित करतें ही पीएचसी परिसर में परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया।मृतक लड़के की पहचान सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी उपेन्द्र साह के 5 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार के रूप में हुई। मृतक के परिजनों ने बताया कि सुबह में दरवाजे पर लड़के के दादा मवेशी को नाद में भूसा खिला रहे थे वही पर लड़का खेल रहा था कि नाद के नीचे से लड़के के पैर में साप ने डंस लिया। जिसे परिजनों द्वारा झाड़ फूंक के लिए ले जाया गया, फिर वहां उसकी स्थति गंभीर देख निकटतम पीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृत घोषित होने के बाद परिजनों ने शव को कब्जे में लेकर घर चलें गये।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव