रामगढ़ा में डकैतों ने घर में सो रहे लोगों को कमरा में बंद कर हथियार के बल पर 3.45 लाख रूपये समेत 20 लाख की संपति लूटा, दो नामजद व तीन अज्ञात पर एफआईआर, पुलिस एक को हिरासत में लिया
छपरा(सारण)। जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के रामगढ़ा गांव में गुरूवार की रात करीब डेढ़ बजे पांच की संख्या में बदमाशों ने घर के लोगों को हथियार के बल कमरे में बंद कर करीब 3.45 लाख नकद राशि समेत करीब 20 लाख की संपति लूट लिया है। घटना गड़खा-मानपुर रोड में रामगढ़ा गांव में रोड से सटे पटना पब्लिक स्कूल के सामने स्थित पूर्व कस्टम एएसआई स्व. रामबाबू राय के घर में हुई है। लूटेरा जब समान लेकर चले गये तो घर वालों ने हल्ला किया। इसके बाद आस-पास के लोगों ने खोजबिन शुरू की। इस दौरान पटना पब्लिक स्कूल के पीछे लूटरों ने छह सूटकेश, संदूक, अटैची फेंका हुआ पाया, जिसे तोड़कर उसमें रखे समाना लेकर फरार हो गये थे। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अवतार नगर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। इस संबंध में पूर्व कस्टम एएसआई स्व. रामबाबू राय के पुत्र अंकित कुमार के बयान पर दो नामजद एवं तीन अज्ञात बदमाशों पर एफआईआर दर्ज कराया है। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। जिससे पुछ-ताछ की जा रही है। लूट की घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वे कह रहे थे कि करीब 30 वर्ष की गाढ़ी कमाई को लूटेरों ने लूट लिया।
3.45 लाख रूपये समेत 20 लाख की संपति की लूट का एफआईआर
लूट की घटना के संदर्भ में पूर्व कस्टम एएसआई स्व. रामबाबू राय के पुत्र अंकित कुमार ने अवतार नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराया है। जिसमें कहा है कि लूटेरों ने सुटेकेश में रखे 3.45 लाख रूपये नकद, 6 सोने का चैन वजन करीब 70 ग्राम, एक सोने का गर्दन हार वजन करीब 30 ग्राम, चार सोना झुमका वजन करीब 20 ग्राम, चांदी का पॉजेब, पायल वजन करीब 300 ग्राम, पूर्व कस्टम एएसआई की पत्नी सह माता का पेशन बुक एवं घर में शिक्षित लोगों का शैक्षणिक सर्टिफिकेट एवं अन्य समान सहित करीब 20 लाख रूपये मूल्य के समान लूट लिया गया है।
पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर कर रही है पुछ-ताछ
अवतार नगर थाना क्षेत्र के रामगढ़ा गांव में पहली बार लूट एवं चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। इससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। घटना के संदर्भ में एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसे थाने ले जाकर पुछ-ताछ की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने रामगढ़ा गांव के ही सिपाही राय के पुत्र रौशन कुमार राय को हिरासत में लिया है। जिससे पुछ-ताछ की जा रही है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव