राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। प्रखण्ड के दो पंचायतों का जांच किया गया। जिमसें नगरा पंचायत में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रशान्त कुमार व डुमरी पंचायत में सीओ मोहित सिन्हा ने जांच किया। नगरा पंचायत के जांच के क्रम बीडीओ प्रशान्त कुमार ने बताया कि वार्ड 12 में बिजली नही रहने के कारण नल का जल चालू नही हुआ तथा आधा दर्जन आगनबाड़ी केंद्रों का जांच किया। जहाँ अधिकतर केंद्रों पर कमी मिली जिसमे किराया, साफ-सुथरा नही था। वही पीडीएस के जांच क्रम संतोषजनक पाया। उधर डुमरी में अंचलाधिकारी मोहित सिन्हा ने जांच के क्रम में वार्ड छह में एक वर्ष से नल का जल लोगों नहीं मिला रहा था। वही डुमरी पैक्स गोदाम का बंद पाया गया और स्थानीय लोगो द्वारा अतिक्रमण किया गया तथा पीडीएस के जाँच के क्रम संतोषजनक पाया गया तथा आगनबाड़ी केंद्र 111 झोपड़ी के चल रहा था, जिससे एक माह में सुधार करने का निर्देश दिया गया। हालांकि अधिकारियों द्वारा जांच का खानापूर्ति किया जा रहा था।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा