राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। किसानों को वैज्ञानिक एवं आधुनिक तरीके से टमाटर की खेती के लिए जागरूक करने और उसकी उत्पादकता बढ़ाने के उद्देश्य से सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के फील्ड आउटरीच ब्यूरो, छपरा इकाई व कृषि विज्ञान केंद्र मांझी के सहयोग से “एक जिला एक उत्पाद” विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन रीजनल आउटरीच ब्यूरो, पटना के कार्यक्रम प्रमुख पवन कुमार सिन्हा, सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी सर्वजीत सिंह, केवीके के वरीय वैज्ञानिक डॉ अभय कुमार सिंह, उद्यान वैज्ञानिक डॉ जितेंद्र चंदोला, मृदा वैज्ञानिक डॉ कन्हैयालाल रेगर, पादप रोग वैज्ञानिक डॉ रातुल मोनी राम व मृदा वैज्ञानिक डॉ विजय कुमार ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। परिचर्चा में जिले के गरखा, जलालपुर, मांझी, एकमा एवं आसपास के अन्य ब्लॉक के 50 से अधिक किसान शामिल हुए। मांझी कृषि केंद्र में आयोजित परिचर्चा में कृषि, मृदा एवं रोग विशेषज्ञ वैज्ञानिकों ने टमाटर की उन्नत खेती, उसमें होने वाले विभिन्न रोगों एवं उससे बचाव के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम की विषय-वस्तु पर चर्चा करते हुए रीजनल आउटरीच ब्यूरो के कार्यक्रम प्रमुख पवन कुमार सिन्हा ने बताया कि इस परिचर्चा का मुख्य उद्देश्य टमाटर की खेती करने वाले किसानों एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों को एक मंच पर लाना था। मांझी के केंद्र प्रमुख एवं वरीय वैज्ञानिक डॉ अभय कुमार सिंह ने किसानों को टमाटर की खेती के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने किसानों को समूह बनाकर टमाटर की खेती करने एवं उसके प्रॉसेसिंग के माध्यम से टमाटर की खेती को लाभप्रद बनाने को प्रोत्साहित किया। छपरा के सहायक क्षेत्रीय प्रचार आधिकारी सर्वजीत सिंह ने बताया कि सारण जिले में टमाटर एक जिला एक उत्पाद के तहत चयनित है। सरकार का जोर इस बात पर है की टमाटर के अन्य उत्पाद भी खाद्य प्रसंस्करण के तहत तैयार किए जाए, जिससे किसानों को दोहरा फायदा हो। इस परिचर्चा में उद्यान विशेषज्ञ डॉक्टर जितेंद्र चंदोला, पादप रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अतुल मुनि राम भी शामिल हुए। परिचर्चा के दौरान किसानों के बीच खेती-बाड़ी से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। सवालों के सही जवाब देने वाले किसानों को पुरस्कृत किया गया।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा