- कहा-जिसने पहले आवेदन किया, विवि से उसे पहले दे डिग्री
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जेपीविवि के कुलपति प्रो.फारूक अली ने विवि में डिग्री के लिए आए आवेदनों पर धीमी कार्रवाई को एक बार फिर से गति देने का प्रयास करते दिख रहे हैं। गुरूवार को कुलपति ने विवि के डिग्री सेल निरीक्षण के दौरान वहां तैनात कर्मियों से अधतन स्थिति का जायजा लिया। हालांकि आवेदनों की संख्या व उसके निष्पादन की गति पर असंतोष जताते हुए कुलपति ने डिग्री के लिए आए सभी आवेदनों को उन्होंने सीधे अपने चैंबर में मंगा लिया। वहीं पर उन्होंने डिग्री सेल के कर्मी को अपने सामने बैठाकर सभी आवेदन को तिथि व ईयर के आधार क्रोनोलॉजिकल ऑर्डर में रखने को कहा। उन्होंने कहा कि जिस क्रम में आवेदन आए हैं उसी क्रम में डिग्री बनवाकर उसका वितरण सुनिश्चित करने को कहा। बताते चलें कि कुछ माह पूर्व ही कुलपति ने डिग्री सेल का औचक निरीक्षण किया था। हालांकि वहां बड़ी संख्या में डिग्री तैयार होने के बाद भी पोस्टल स्टांप का अभाव दिखाकर उसे पोस्ट नही किया गया था। बाद में कुलपति द्वारा अन्य विभागों से पोस्टल स्टांप मंगाकर तैयार डिग्री को छात्रों के पास डाक विभाग के माध्यम से भेजना सुनिश्चित कराया था। उधर डिग्री सेल के बाद कुलपति विवि परिसर स्थित तलाब के चारो ओर प्रस्तावित वॉकिंग ट्रैक व साईकिल स्टैंड के लिए चल रहे मिट्टीकरण कार्य का जायजा लिया। इस मौके पर सीसीडीसी प्रो.हरिश्चंद्र, परीक्षा नियंत्रक प्रो.अनिल कुमार सिंह, डा.धन्नजय आजाद, विवि के अभियंता प्रमोद कुमार सिंह, एफए एके पाठक आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा