पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के हंसापीर गांव निवासी से गुरूवार को एटीएम की हेराफेरी कर 20 हजार रुपये की फर्जी निकासी करने का मामला सामने आया है। मामले में सुरेन्द्र राय पिता फुलेना राय के अनुसार मशरक बाजार में स्टेशन रोड सेन्ट्रल बैंक के एटीएम से पैसा निकालने वह आये थे, जब उनका कार्ड काम नहीं कर रहा था तो, पास खड़े एक अज्ञात युवक द्वारा उनका कार्ड लेकर रगड़कर साफ किया गया । फिर उन्हें एटीएम कार्ड वापस कर दिया गया । बाद में थोड़ी ही देर में उनके मोबाइल पर बीस हजार रूपए निकासी का मैसेज आया। जिसमें बंगरा में एटीएम से बीस हजार रुपये की निकासी कर लिया गया है। इस संबंध में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया पुलिस मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दिया है । बताते चलें कि मशरक स्टेशन रोड अवस्थित सेन्ट्रल बैंक में आये दिन किसी न किसी से हेराफेरी की जा रही है । यहां एटीएम स्नैचर गिरोह के सदस्य सक्रिय हैं । इस वजह से लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा