राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा डीह टोला गांव में शुक्रवार को एक विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत होने का मामला सामने आया। मामले में मृतका के पिता ने दामाद और पिता समेत परिजनों पर जहर देकर मारने और शव को गायब करने का आरोप लगाते हुए मशरक थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है। ज्ञात हो 9 वर्ष पूर्व एकमा थाना क्षेत्र के गंगवा के टोला गांव निवासी राम अवतार राय की बेटी नितू देवी की शादी मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा डीह टोला गांव निवासी पशुराम राय के पुत्र रोहित राय से हुई थी। परिजनों ने बताया कि शादी के बाद दो लाख रुपए दहेज के लिए परेशान किया जाता रहा है।वही विवाहित के परिजनों ने फोन पर सूचना दी कि विवाहित महिला ने जहर खा ली है और उसकी स्थिति खराब है घटना की सूचना मिलते ही वे सभी विवाहिता के दरवाजे पर पहुंचे जहां बताया गया कि उसे इलाज के लिए पटना ले जाया गया है वही थोड़ी ही देर बोला गया कि शव को जला दिया गया है। उन लोगों के द्वारा विरोध किया गया तों धमकी देकर दरवाज़े से भगा दिया गया। मौके पर घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल बल के साथ पहुच मामले का जायजा लिया।घर के सभी लोग फरार थे। मामले में थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।


More Stories
एक मत से होती है जीत हार, कोई मत ना हो बेकार, 6 नवंबर को है मतदान सारण है तैयार
मानसिक रूप से अस्वस्थ असलम को सेवा कुटीर ने परिजनों को सौंपा
सारण में विधान सभा चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा संपन्न, 24 नामांकन पत्र रद्द