राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। छपरा के बरिष्ठ भाजपा सांसद राजीव प्रताप सिंह रूढ़ी द्वारा सारण जिला प्रशासन से लाल बालू के खनन तथा ढुलाई एवं ओवरलोडिंग पर रोक लगाने के सख्त निर्देश की खुलेआम धज्जी उड़ रही हैं। साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत आदित्यनाथ योगी के सख्त निर्देश के बावजूद जय प्रभा सेतु होकर सैकड़ों ओवरलोडेड ट्रकों का परिचालन बेरोकटोक जारी है। गुरुवार की शाम को छपरा से लेकर मांझी घाट तक लगी लाल बालू लड़ी ओवरलोडेड सैकड़ों ट्रकों की 15 किमी लम्बी कतार सरकारी निर्देशों को सरेआम मुंह चिढ़ा रही थी। सड़क किनारे स्थित गांव के लोग सरकारी निर्देशों की उड़ रही धज्जी पर जमकर चटखारे ले रहे थे। लोगों का कहना है कि सारण जिला प्रशासन से जुड़े पदाधिकारियों के हाथ लाल बालू के काले कारनामे को रोकने के बजाय इसे बढ़ावा देने में सने हुए हैं। ओवरलोडेड ट्रक व ट्रैक्टर छपरा मांझी सड़क पर खुलेआम मौत को आमंत्रण देते दिखते हैं। बावजूद इसके प्रशाशनिक गतिविधियों की निष्क्रियता से आम लोगों का प्रशासन से विश्वास उठने लगा है।
लाल बालू के काले कारोबार से बालू माफियाओं व प्रशासन की कथित मिलीभगत से प्रतिदिन एक तरफ लाखों रुपये राजस्व की क्षति हो रही है वही अवैध वसूली में शामिल दलाल रातों रात मालामाल हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि बालू के इस अवैध ब्यापार को रोकने की दिशा में कार्रवाई के बजाय स्थानीय प्रशासन भी मूक दर्शक बना हुआ है। जानकर सूत्रों का कहना है कि बड़े पैमाने पर हो रहे लाल बालू के इस अवैध कारोबार को रोक पाना प्रशासन के लिए आसान भी नही है चूंकि बालू माफिया अपनी ऊंची पहुँच के बलबूते स्थानीय प्रशासन को मुँह बन्द रखने को मजबूर कर देते हैं।


More Stories
एक मत से होती है जीत हार, कोई मत ना हो बेकार, 6 नवंबर को है मतदान सारण है तैयार
मानसिक रूप से अस्वस्थ असलम को सेवा कुटीर ने परिजनों को सौंपा
सारण में विधान सभा चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा संपन्न, 24 नामांकन पत्र रद्द