राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन छपरा के उप मंत्री डाॅ.ए एच अंसारी ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक 29 मई को छपरा में आहूत की गई है। यह बैठक छपरा रेलवे स्टेशन परिसर में अवस्थित ओबीसी यूनियन कार्यालय में 10 बजे दिन से होगी। जिसकी अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष विश्व मोहन सिंह करेंगे। उप मंत्री डाॅ. अंसारी ने बताया कि इस बैठक में पेंशनर्स की समस्याओं को सुना जायेगा उसके समाधान पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन के माध्यम से कराया जाएगा। डाॅ अंसारी ने सभी पेंशनर्स से अपील की है कि इस बैठक में अधिकाधिक संख्या में भाग लें और अपनी समस्याओं का निदान करायें। साथ ही उन्होंने ये भी अपील की है कि जो पेंशनर्स पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्य नहीं बने हैं, जल्द से जल्द सदस्य बनकर एसोसिएशन को मज़बूत करें क्योंकि एकता में ही बल है।
इस बैठक में पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अमीय रंजन गोरखपुर से भाग लेने आयेंगे। जो पेंशन संबंधी शिकायतों को सुनेंगे। पेंशनर्स की पेंशन, पास, चिकित्सा, उम्मीद कार्ड की महत्ता आदि की अद्यतन जानकारी उनके द्वारा दी जायेगी और संगठन के बारे में भी बहुमूल्य जानकारी पेंशनर्स को दी जायेगी। जो पेंशनर्स पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन के आजीवन सदस्य हैं उनको 24 पृष्ठों की “पेंशनर्स बुलेटिन” नि: शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। इच्छुक सदस्यों को एसोसिएशन की पाॅकेट डायरी 25/- सशुल्क दी जायेगी। पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अमीय रंजन द्वारा मंडल , जोन एवं रेलवे बोर्ड स्तर पर उठाए गए पेंशनर्स की समस्याओं और उसके निदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी जायेगी। बैठक में पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन छपरा के शाखा मंत्री मिथिलेश कुमार सिंह , ओ पी सिंह पराशर, पी के मांझी एवं राज कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहेंगे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा