राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। 27 मई को संतोष कुमार (IPS), पुलिस अधीक्षक, सारण के द्वारा “जनता के दरबार में पुलिस अधीक्षक” कार्यक्रम में आमजनों से मिलकर उनकी समस्याओं/ शिकायतों को सुनकर उनके समाधान एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित थानाध्यक्ष, अंचल पुलिस निरीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), पुलिस उपाधीक्षक (प्रशिक्षु) व पुलिस निरीक्षक (प्रशासन) समेत अन्य संबंधित शाखा प्रभारी/ पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक कार्यदिवस में अपने कार्यालय में आगंतुकों से मिलकर समस्याओं को सुनकर समाधान हेतु कार्रवाई व प्रयास किया जाता है परंतु प्रत्येक शुक्रवार को यह कार्य विशेष रूप से निर्धारित “जनता के दरबार में पुलिस अधीक्षक” कार्यक्रम आयोजित कर किया जाता है जिसमें बड़ी संख्या में आमजन अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर आते हैं।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी