राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। 27 मई को संतोष कुमार (IPS), पुलिस अधीक्षक, सारण के द्वारा “जनता के दरबार में पुलिस अधीक्षक” कार्यक्रम में आमजनों से मिलकर उनकी समस्याओं/ शिकायतों को सुनकर उनके समाधान एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित थानाध्यक्ष, अंचल पुलिस निरीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), पुलिस उपाधीक्षक (प्रशिक्षु) व पुलिस निरीक्षक (प्रशासन) समेत अन्य संबंधित शाखा प्रभारी/ पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक कार्यदिवस में अपने कार्यालय में आगंतुकों से मिलकर समस्याओं को सुनकर समाधान हेतु कार्रवाई व प्रयास किया जाता है परंतु प्रत्येक शुक्रवार को यह कार्य विशेष रूप से निर्धारित “जनता के दरबार में पुलिस अधीक्षक” कार्यक्रम आयोजित कर किया जाता है जिसमें बड़ी संख्या में आमजन अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर आते हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा